लखनऊ, 29 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री ने विवेक तिवारी की हत्या को लेकर एक बेहद विवादित बयान देते हुए कहा है कि एनकाउंटर में कोई गलती नहीं हुई है। उसी को गोली लगी है जो वास्तव में अपराधी है, जो गलती करेगा उसे सजा मिलेगी।
गौरतलब है राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे यूपी पुलिस के सिपाहियों ने चेकिंग के लिए कार ना रोकने पर एक शख्स की गोलीमार कर हत्या कर दी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह से जब पत्रकार ने विवेक की हत्या और यूपी पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि, 'देखिए एनकाउंटर में योगी सरकार में ऐसी कोई गलती नहीं हो रही है। गोली उन्हीं को लग रही है जो वास्तव में अपराधी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, माफिया राज था वही तीन-तड़ाम कर रहे हैं। बाकी सब ठीक-ठाक है। अपराधी पर कोई समझौता नहीं है। जो आपने सवाल किया है, देश का और प्रदेश का दोनों का सौभाग्य है। वाराणसी का और सौभाग्य है, यहां से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जहां से राजाओं का राज्य समाप्त होता है वहां से योगीराज शुरू होता है।
इस मामले को लेकर यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह काफी दुखद है कि एक व्यक्ति को 2 कॉन्स्टेबल ने गोली मार दी। कॉन्स्टेबल का कहना है कि ऐसा उसने सेल्फ डिफेंस में किया लेकिन सेल्फ डिफेंस में इस हद तक आगे बढ़ना सही नहीं है और हमने एक केस दर्ज कर लिया है। यह पूरी तरह एक अपराध है। वहीं मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की CBI जांच की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने 1 करोड़ मुआवजा और पुलिस विभाग में एक नौकरी की भी मांग की है।
No comments found. Be a first comment here!