नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों में पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में पैसे डालने की केंद्र सरकार से सिफारिस की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, प्रवासी मजदूर एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले जाएं। लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?
गौरतलब है देश की राजधानी दिल्ली में लागू किए गए 6 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सैंकड़ों प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे। वहीं बीते सोमवार शाम को प्रवासियों की भीड़ आनंद विहार बस टर्मिनल पर जमा हो गई।