नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
गौरतलब है राहुल गांधी ने पूछा है कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है? जिसपर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा है कि पहले कांग्रेस ने चीन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए और फिर चीन को जमीन सौंप दी। उन्होंने आगे कहा कि डोकलाम मामले के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से चीनी दूतावास जाते हैं। महत्वपूर्ण परिस्थितियों के दौरान राहुल गांधी ने देश को विभाजित करने और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश की। क्या ये एमओयू का प्रभाव है?