नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक विदेशी न्यूज पेपर में छपी खबर का हवाला देते हुए भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ये दोनों संगठन भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल देश के वोटर्स को प्रभावित करने के लिए भी किया जा रहा है।
गौरतलब है पिछले दिनों अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने फेसबुक के कर्मचारियों के हवाले से एक रिपोर्ट शेयर की थी। जिसमे कहा गया था कि भारत में कई लोग ऐसे हैं जो सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। वहीं अखबार की रिपोर्ट में बीजेपी नेता टी रजा की फेसबुक पोस्ट का जिक्र भी किया गया है।