नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा चुनावो में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गाँधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर चल रहे सस्पेंस को आज राहुल गाँधी ने खुद खत्म करते हुए मीडिया के सामने साफ किया कि अब वह कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं।
राहुल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन है, इसका फैसला कांग्रेस वर्किंग कमिटी करेगी। उन्होंने कहा, 'पार्टी को बिना किसी देरी के जल्द ही नए अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए। मैं इस प्रक्रिया में कही नहीं हूं। मैं पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका हूं और अब मैं पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। कांग्रेस वर्किंग कमिटी को जितना जल्दी हो सके बैठक बुलानी चाहिए और फैसला लेना चाहिए। वहीं राहुल ने इसके बाद ट्विटर पर भी अपने इस्तीफे की जानकारी दी।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि गांधी परिवार से बाहर के किसी शख्स को अध्यक्ष बनना चाहिए। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता उन्हें मनाते रहे और यह कोशिश अब भी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!