मीरपुर, 27 फरवरी (वीएनआई)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एशिया कप के चौथे और अपने पहले टी-20 मैच में भारत को 84 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी और 17.3 ओवर में 83 रन ही बना सकी। पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में किया जा रहा है। पाकिस्तान को आशीष नेहरा ने मैच की चौथी गेंद पर पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (4) को कुल चार के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। जसप्रीत बुमराह ने शारजील खान (7) को 22 के कुल स्कोर पर चलता कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने अपने पैर जमाने से पहले ही आउट होते रहे। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और पाकिस्तान की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 83 रनों पर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन सरफराज अहमद ने बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा को दो विकेट मिले। वहीं नेहरा, बुमराह, युवराज सिंह को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।