नई दिल्ली, 31 जनवरी, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज बजट सत्र से पहले संसद के सेट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित किया। वहीं सेंट्रल हॉल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार पहली पंक्ति में बैठे दिखे।
सेंट्रल हॉल की पहली पंक्ति में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे औऱ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी बैठे हुए थे। गौरतलब है सोनिया गांधी पहली पक्तिं में मौजूद होती थी लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते राहुल गांधी पहली पंक्ति में मौजूद रहे। वहीं राहुल गांधी की मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी भी गोवा में हैं और रविवार को उनके लौटने की उम्मीद है। इससे पहले सोनिया गांधी ने शायद ही कभी संसद के सत्रों को छोड़ा हो। लेकिन उनकी अस्थमा की बीमारी के चलते डाक्टरों ने उन्हें दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी।
मोदी सरकार अपने कार्यकाल का पाचवां और आखिरी बजट 1 फरवरी 2019 को पेश करेगी, चूंकि ये चुनावी साल है लिहाज़ा केंद्र सरकार इस बार अंतरिम बजट पेश करेगी। इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र का भी आगाज़ हो गया है। वहीं अंतरिम बजट केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पेेश करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!