नई दिल्ली 05 मई (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तबाह हो चुकी देश की अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बैनर्जी के साथ आर्थिक समस्या, सुझाव और समाधान को लेकर चर्चा की।
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने राहुल गांधी के साथ बातचीत में कहा, दो विषय चिंताजनक हैं। एक है कि कैसे दीवालियापन को कम करें। हो सकता है कि कर्जमाफी की जाए। दूसरी बात है मांग। लोगों के हाथ में कैश होना ही अर्थव्यवस्था को गति दे सकता है। बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार को अमेरिका एवं कुछ अन्य देशों की तरह बड़ा प्रोत्साहन पैकेज देना होगा ताकि लोगों के हाथ में पैसे जाएं और बाजार में मांग बढ़ सके। दोनों की बातचीत के दौरान #InConversationWithRahulGandhi हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा।
वहीँ राहुल ने आगे कहा, राज्यों को समस्या अपने तरीके से संभालने की छूट दी जानी चाहिए। वर्तमान सरकार का दृष्टिकोण थोड़ा अलग है। वो अपने हिसाब से चीजों को मैनेज कर उनका केंद्रीकरण करती है। मैं विकेंद्रीकरण पर जोर देता हूं। राहुल ने आगे पूछा कि क्या 'न्याय' योजना की तर्ज पर लोगों को पैसे दिए जा सकते हैं, तो इस पर बनर्जी ने कहा, निश्चित तौर पर। साथ ही उन्होंने यह कहा कि अगर हम निचले तबके की 60 फीसदी आबादी के हाथों में कुछ पैसे देते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। यह एक तरह का प्रोत्साहन होगा।
No comments found. Be a first comment here!