नई दिल्ली, 16 अप्रैल (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा कि अगर वे नाबालिगों के दुष्कर्म मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हैं तो इन मामलों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि साल 2016 में नाबालिगों से बलात्कार के 19,675 मामले दर्ज हुए। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री अगर हमारी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हैं तो उन्हें इन मामलों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर में एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या तथा उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामलों का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह कहा था कि पीड़ितों के साथ न्याय होगा और एक भी दोषी नहीं बचेगा।
No comments found. Be a first comment here!