नई दिल्ली, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज निजीकरण को लेकर एक बार फिर विरोध जताया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1800 युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकारी संपत्तियों के बड़े पैमाने पर निजीकरण से सहमत नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो रोजगार के लिए राष्ट्रीय और राज्य दोनों लेवल पर रणनीतियां तैयार की जाएंगी।
इसके आलावा उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पीएम की प्राथमिकता स्पष्ट है। प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां नहीं बल्कि 'पीएम का पीआर और पीएम के 2 यार' है।
No comments found. Be a first comment here!