नई दिल्ली, 2 मई, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते कहर के बीच कोरोना के कारण हुई पत्रकारों की मौत पर शोक जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, 'जो 24 घंटे तुम्हें दिखाते हैं, उनकी हालत एक बार तो देखो! आंकड़े के अनुसार देश में अब तक 165 पत्रकार कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अप्रैल में प्रतिदिन लगभग 2 पत्रकारों की जान गई।
गौरतलब है पिछले महीने भारत में कोरोना के मामलों में बेहिसाब वृद्धि हुई, जिसमें कई बड़े नामों के साथ-2 कई बड़े पत्रकारों ने भी कोरोना की चपेट में आकर आपनी जान गंवा दी। आंकड़ों के अनुसार अब तक 165 भारतीय पत्रकार कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं प्रतिदिन लाखों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।