नई दिल्ली, 27 दिसंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नैशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाई से भाई को लड़ाकर देश का फायदा नहीं होगा।
रायपुर में नैशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए राहुल ने आज कहा, पहले दुनिया कहती थी कि भारत और चीन आर्थिक मोर्चे पर एक ही गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन अब स्थिति बदली दिख रही है। दुनिया भारत में हिंसा देख रही है, महिलाएं सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है। राहुल ने कहा कि ये सरकार कभी नोटबंद तो कभी एनआरसी लाती है। उन्होंने कहा कि एनआरसी हो या एनपीआर, गरीबों पर एक बोझ है, नोटबंदी भी गरीबों पर ही वार था। गरीब पूछ रहा है कि हमें नौकरी कैसे मिलेगी और सरकार गरीबों की कमर तोड़ रही है।
रायपुर में नैशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए राहुल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में हिंसा में कमी आई है क्योंकि यहां की सरकार लोगों की आवाज सुनती है। हर धर्म, जाति, आदिवासी, दलित-पिछड़ों को साथ लिए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती। जब तक सबको जोड़ोगे नहीं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को किसान, मजदूर, गरीब और आदिवासी चलाते हैं। सारा पैसा 10-15 लोगों के हाथ में होने से, नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करने से हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती।
No comments found. Be a first comment here!