नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना काल के दौरान आज घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, महँगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है।