नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) देश में लॉकडाउन खुलने के बाद से पिछले लगातार आठ दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए इसके विरोध में ऑनलाइन प्रोटेस्ट चलाया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पूंजीपतियों के उपहार की कीमत मध्य वर्ग और गरीब लोग चुका रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक्स के माध्यम से यूपीए और मोदी सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम के अंतर दिखाया है।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, इस संकट के समय में आर्थिक तौर पर हर देशवासी की कमर टूट गई है लेकिन भाजपा सरकार महंगा पेट्रोल-डीजल बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। यह समय तिजोरी भरने का नहीं बल्कि जनता की राहत के लिए सरकार की तिजोरियां खोलने का है।
गौरतलब है मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सरकार के आगे तीन मांगे रखी गई हैं। ये मांगे हैं पेट्रोल, डीजल व एलपीजी के दाम कम किए जाएं, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाए और मई 2014 से पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में की गई 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए।
No comments found. Be a first comment here!