नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रशांत किशोर को चुनावी रणनीतिकार के तौर पर पार्टी के साथ जोड़ा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आई-पैक हमारे साथ जुड़ी है। आप का स्वागत है। गौरतलब है कि आईपैक यानी इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी प्रशांत किशोर की संस्था है, जो चुनाव प्रबंधन का काम करती है। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, अबकी बार 67 पार।
आईपैक ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, पंजाब के चुनाव नतीजों के बाद हमें यह पता चला था कि आप सबसे मजबूत विपक्षी थे, जिनका हमने सामना किया। आपके साथ जुड़ने पर खुशी है।
No comments found. Be a first comment here!