नई दिल्ली, 12 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
केरल से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर देश में चल रहे आर्थिक संकट को छिपाने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि इस समय दुष्प्रचार, मनगढ़ंत खबरों और युवाओं के बारे में मूर्खतापूर्ण बातें करने की जरूरत नहीं है, बल्कि भारत को एक ठोस नीति की जरूरत है ताकि अर्थव्यवस्था की स्थिति को ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि 'पहले स्वीकार करिए कि हमारे सामने समस्या है। यह स्वीकार करना ही अच्छी शुरुआत होगी।
गौरतलब है इससे पहले कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक साक्षात्कार को साझा करते हुए उनके हवाले से कहा, मेरा मानना है कि अब हम एक अलग तरह के संकट में प्रवेश कर रहे हैं, एक लंबी आर्थिक मंदी जो संरचनात्मक है। इस संकट का पहला कदम है कि हम स्वीकार करें कि हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!