पटना, 29 नवंबर (वीएनआई)| राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से निशाना साधा है। लालू प्रसाद द्वारा अपनी सुरक्षा में कटौती पर प्रश्न उठाए जाने पर नीतीश ने लालू प्रसाद को उनकी बेनामी 'संपत्ति' मामले में घेरने की कोशिश की।
जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में बिना किसी का नाम लिए ट्वीट कर लिखा, "जान की चिंता, माल की चिंता। सबसे बड़ी देशभक्ति है।आमतौर पर ट्विटर से दूर रहने वाले नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी लालू की सुरक्षा में कटौती को लेकर उपजे विवाद को लेकर लालू पर निशाना साधा था।
सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा में कटौती के बाद लालू प्रसाद ने सोमवार को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार नीतीश और मोदी होंगे।
No comments found. Be a first comment here!