रांची, 23 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन आगे है, वहीं रुझानों में बीजेपी के पिछड़ने पर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा बीजेपी हारी तो मेरी जिम्मेदारी होगी। हालांक रघुबर दास ने अब भी अपने पक्ष में नतीजे आने की उम्मीद जताई।
रघुबर दास ने कहा मैं आखिरी परिणामों का इंतजाम कर रहा हूं। बीजेपी जनता का जनादेश स्वीकार करेगी। दास ने यह भी कहा कि यदि बीजेपी हारती है तो यह निश्चित रूप से वह उनकी हार होगी। हालांकि उन्होंने पूरे नतीजे आने तक इंतजार करने की बात कही। रघुबर ने कहा कि अभी 1 लाख की गिनती होना बाकी है। उन्होंने कहा अब तक आए रुझानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिंदगी में बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए।
रघुबर दास से आगे जब राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 65 से ज्यादा सीटें जीतने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी हमेशा बड़ा लक्ष्य लेकर चलती है। पूरा विश्लेषण करने के बाद ही मीडिया के सामने फिर आऊंगा।
No comments found. Be a first comment here!