अमृतसर, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में हुए रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों और सरकारी ऑफिसों को भी आज बंद रहेंगे।
गौरतलब है यह हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास उस वक्त हुआ जब पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन गुजर रही थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के बताए जा रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे।
पंजाब सरकार ने अमृतसर में हुए हादसे पर प्रदेश में आज एक दिन के शोक की घोषणा की। इस दौरान सभी दफ्तर, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब सरकार ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए संकट प्रबंधन टीम का गठन किया है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि नवजोत सिंह पत्नी मंच पर मौजूद थी लेकिन वो घटना के बाद मदद करने की जगह भाग गईं। सिद्धू की पत्नी ने आरोपों का दौर शुरू होने के बाद सफाई देते हुए कहा है कि वे घायलों से मिलने के लिए अस्पताल चली गईं थी। उन्होंने कहा कि रावण का पुतला जलाया गया और जब हादसा हुआ तो मैं निकल चुकी थी।
No comments found. Be a first comment here!