नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) भारत में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मणिपुर जलापूर्ति परियोजना' की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम से पहले ट्वीट करते हुए लिखा, यह परियोजना 'हर घर जल' के हमारे मिशन को बढ़ावा देगी और मणिपुर के लोगों को इससे काफी फायदा होगा। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के तहत मणिपुर के लोगों के लिए घरेलू नल कनेक्शन के जरिए साफ पीने के पानी की व्यवस्था का लक्ष्य रखा है और इसके लिए राशि भी उपलब्ध कराई है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2024 तक ग्रामीण इलाकों के सभी घरों तक 'हर घर जल' का नारा देते हुए साफ और पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए 'जल जीवन मिशन' की शुरुआत की थी। इसी के तहत आज 'मणिपुर जलापूर्ति परियोजना' की शुरुआत हुई है।