नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट के साथ हुई बैठक में किसानों और एमइसएमई के लिए बड़े फैसले लिए गए।
कैबिनेट की आज हुई बैठक में किसानों और एमएसएमई के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। सरकार के अनुसार किसानों की मेहनत रंग लाई और इस साल बंपर पैदावार हुई है। मोदी सरकार ने एमएसएमई के तहत कारोबार की सीमा बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई है। संकट के दौर से गुजर रहे एमएसएमई के लिए केंद्र सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये के लोन का प्रावधान किया है। इसमें सैलून, पान की दुकान आदि को भी फायदा होगा। वहीँ रेहड़ी वाले भी लॉकडाउन से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं, जिस वजह से उनके लिए 10 हजार तक के लोन का प्रावधान किया गया है। इससे 50 लाख लोगों को फायदा होगा।
देश में 6 करोड़ से ज्यादा एमएसएमई हैं, इनकी मजबूती से निर्यात बढ़ेगा। वहीँ एमएसएमई एक्ट में सरकार ने 14 साल बाद संशोधन किया है। इनकी परिभाषा बदलने के साथ ही इनका दायरा भी बढ़ा दिया गया है। जबकि इस साल सभी फसलों की बंपर पैदावार के बाद मोदी सरकार ने फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है।
No comments found. Be a first comment here!