नई दिल्ली, 12 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपने विरोधियों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्ट हैं। उन्हें उनसे सबसे ज्यादा समस्या है।
प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कई विकास योजनाओं का उद्धघाटन करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, हर ईमानदार को इस चौकीदार पर विश्वास है,। लेकिन जो भ्रष्ट हैं उसको मोदी से कष्ट है। महामिलावट के ये सारे चेहरे जांच सीबीआई और कोर्ट को धमकाने में जुटे हैं। उन्होंने खुद को चौकीदार कहते हुए कहा है कि जो बिचोलिए गरीबों के अधिकारों की लूट करते थे उन्हें हमने सिस्टम से बाहर कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लेते हुए बिना उस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि इतिहास साल 1747 से ही शुरू हुआ है और एक परिवार के लिए है। वो खुद को देश की जड़ों से काटने और इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने देश भर में शौचालय बनाने के अपने अभियान के बारे में कहा कि इन लोगों ने लाल किले की प्राचीर से इसकी बात करने पर मजाक उड़ाया।
No comments found. Be a first comment here!