पटना, 15 दिसंबर, (वीएनआई) जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि देशव्यापी एनआरसी का विचार नागरिकता की नोटबंदी की तरह से है जो तब तक अवैध है, जब तक आप इसे साबित नहीं कर देते हैं।
जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सहयोगी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, एनआरसी का विचार नागरिकता के नोटबंदी की तरह से है....यह तब तक अवैध है जब तक कि आप इसे साबित नहीं कर देते हैं। इसके सबसे ज्यादा शिकार वे लोग होंगे जो अधिकारविहिन और गरीब हैं....हम अनुभव से यह जानते हैं। मैं पीछे नहीं हट रहा।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून पर पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बीते शनिवार को पटना में राज्य के पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार से मिलकर इस्तीफा पेश किया। हालांकि नीतीश कुमार ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!