नई दिल्ली, 28 मार्च (वीएनआई) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरि्मामय समारोह मे 56 विशिष्ट हस्तियो को पद्म पुरस्कार प्रदान किये । दिवंगत उद्द्योगपति धीरूभाई अंबानी और अद्ध्यात्मिक श्री श्री रवि शंकर् को सर्वो्च्च पद्म पुरस्कार, पद्म विभूषण प्रदान किये जबकि, पूर्व नियंत्रक और लेखा महा निरीक्षक विनोद राय, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, अजय देवगन और बेडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें भी पद्म अलंकरण से सम्मानित किया गया. पद्म पुरस्कार कला, संस्कृति, उद्द्योग, विग्यान सहित विभिन्न क्षेत्रो मे किये गये विशिष्ट कार्यो के लिये दिये जाते है. आज के समारोह मे पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्मश्री अलंकरण प्रदान किये गये
पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को सम्मनित किया गया जाएगा। जबकि पद्म भूषण से आर्किटेकट हफीज सोराब कांट्रैक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया गया। धीरू भाई का पुरस्कार उनकी पत्नि कोकिला बेन ने ग्रहण किया.इस अवसर पर उनके पुत्र और जाने माने उद्द्योगपति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.
इसी तरह पद्मश्री से फिल्मकार मधुर भंडारकर, अजय देवगन सहित एथलीट दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 43 हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृ्षण आदवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियो सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.वी एन आई