नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई)। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी। साथ ही अगले साल से ये परीक्षाएं सीबीएसई की बजाए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित कराएगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि नीट और जेईई की पीरक्षा अगली बार से साल में दो बार आयोजित कराई जाएंगी। मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल जेईई की परीक्षा आयोजित होती है। अभी तक ये दोनों ही परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती आ रही थीं, लेकिन अगली बार से ये साल में दो बार होंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगली बार से जेईई की परीक्षा जनवरी और अप्रैल, और नीट की परीक्षा फरवरी और मई में आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा नेट और सीमेट को लेकर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। अब से नीट, जेईई , यूजीसी नेट और सीमेट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी। ये चारों ही परीक्षाएं अगले से कंप्यूटर आधारित होंगी और अलग-अलग तारीखों में आयोजित कराई जाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!