नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) उच्चतम न्यायालय के बीते गुरुवार को तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण की याचिकाओं पर सुनवाई करते आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है की टिपण्णी के बाद एक बार फिर से राजनीती गरमा गई है। वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा है वह आरक्षण व्यवस्था के साथ है।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज कहा, 'मोदी सरकार और भाजपा आरक्षण के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है। सामाजिक न्याय के प्रति हमारी वचनबद्धता अटूट है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बार-बार इस संकल्प को दोहराया है। सामाजिक समरसता और सभी को समान अवसर हमारी प्राथमिकता है। मैं स्पष्ट करता हूं, भाजपा आरक्षण व्यवस्था के साथ है।
गौरतलब है देश के सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेजों में एनईईटी के तहत ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी कोटा को लेकर डीएमके, सीपीआई, एआईएडीएमके समेत तमिलनाडु की कई पार्टियों की दाखिल कई याचिकाओं पर सुनवाई करने हुए यह टिप्पणी की।
No comments found. Be a first comment here!