अजमेर, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के अजमेर में एक रैली में कहा मैं देश और दुनिया के लिए मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं लेकिन भाजपा के लिए मैं कार्यकर्ता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की रैली विजय संकल्प सभा में कहा एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी मुझे जिम्मेदारी देती है उसको जी-जान से लगकर मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं। आप सब मिल करके जितनी बार मुझे आने के लिए कहेंगे, जहां-जहां जाने के लिए कहेंगे, अगर छोटे से बूथ की मीटिंग के लिए कहेंगे ये कार्यकर्ता हाजिर है। मोदी ने कहा, विरोधी दल में जो मर्जी बोलने की छूट होती हो मानसिक संतुलन ना हो कोई पूछने वाला ना हो तब यात्रा बड़ी सरल होती है और तालियां भी बहुत बजती हैं। 5 साल सरकार चलाने के बाद पल-पल, पाई-पाई का हिसाब देने के लिए जनता जनार्दन के बीच जाना, यह बहुत बड़ी जनता के प्रति समर्पण भावना होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि एक ओर वोट बैंक की राजनीति का खेल दूसरी तरफ सबका साथ-सबका विकास। इस नई राजनीति का दायित्व दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है। कभी अगले-पिछले का खेल करने में मजा आता है। कभी जाति-बिरादरी की राजनीति करने में मजा आता है। वोट बैंक की राजनीति करने वालो को अब हिंदुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने देने दीजिये वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों की मानसिकता यह है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, जहां मौका मिले एक दूसरे के सामने कर दो वह लड़ते रहेंगे और एक को गले लगाकर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!