चेन्नै, 23 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बनाए गए महागठबंधन पर आज हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का निजी अस्तित्व बचाने के लिए किया गया एक 'नापाक गठबंधन' है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु में चेन्नै मध्य, चेन्नै उत्तर, मदुरई, तिरुचिरापल्ली और तिरूवल्लुर निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ कार्यकर्ताओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा कि आप लोग धनाढ्य वंशों के एक बेतुके गठबंधन' को देखेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रमुख घटक तेलुगू देशम पार्टी का गठन कांग्रेस की ज्यादती के खिलाफ दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव ने किया था लेकिन अब पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कुछ पार्टियों ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया से प्रेरित होने का दावा किया है लेकिन वह स्वयं कांग्रेस की विचाराधारा के खिलाफ थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज कई लोग महागठबंधन की बात कर रहे हैं। गठबंधन निजी अस्तित्व को बचाने के लिए है और विचारधारा-आधारित समर्थन नहीं है। गठबंधन सत्ता के लिए है, जनता के लिए नहीं। यह गठबंधन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए है, लोगों की आकांक्षाओं के लिए नहीं।
No comments found. Be a first comment here!