बुनियादपुर, 20 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में आज चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ममता वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए दूसरे देश के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार करवा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है। इस बार वाकई राज्य के लोगों ने बदलाव की ठान ली है। उन्होंने ममता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने, उनका पैसा लूटने, उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है। मोदी ने आगे कहा, हद देखिए ममता कहती हैं कि पश्चिम बंगाल का यह मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती हैं। अरे जहां टोला बाजी, टैक्स के बगैर जीवन नहीं चलता, जहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र होता है। जहां गरीब की कमाई को टीएमसी के नेता लूट लेते हैं, जहां पर पूजा तक करना मुश्किल होता है, यात्राएं निकालना मुश्किल होता है, जहां तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाया जाता है, क्या कभी हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है कि दुनिया के किसी देश के लोग भारत में चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा साथियों ऐसा मॉडल देश के लिए तो दूर पश्चिम बंगाल के लिए भी मंजूर नहीं है।'
No comments found. Be a first comment here!