गोरखपुर, 28 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर आज लखनऊ पहुंचेंगे, इसको लेकर लखनऊ में तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आज प्रदेश की करीब 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान अच्छा कार्य करने वाले लोगों को वो सम्मानित भी करेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम एनआईसी और मानबेला में मोगलहा पेट्रोल पंप के पास आयोजित किया जाएगा। मोदी 40 लाभार्थियों से संवाद करेंगे जबकि इस दौरान 25 लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी प्रदान की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम मानबेला में एक आवंटी आशा देवी के घर पर आयोजित होगा जहां मोदी आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। जबकि इसी कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की सांकेतिक चाबी भी प्रदान की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!