चेन्नई, 6 नवंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मोदी ने तमिल भाषा के समाचार पत्र 'दीना थांती' की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद करुणानिधि से उनके गोपालपुरम स्थित निवास पर मुलाकात की।
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन ने मोदी की अगवानी की। यह पहला मौका है, जब मोदी ने करुणानिधि से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब स्टालिन केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
स्टालिन ने केंद्र पर तमिलनाडु में समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाया है। उनका साथ ही कहना है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं किया। मोदी से मुलाकात के बाद व्हीलचेयर पर बैठे करुणानिधि घर के दरवाजे के पास आए और हाथ हिलाकर बाहर खड़े डीएमके कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
No comments found. Be a first comment here!