नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जीत 'विकास व सुशासन की राजनीति' के पक्ष में मजबूत समर्थन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम अच्छे शासन और विकास की राजनीति के लिए मजबूत समर्थन दर्शाते हैं। मैं इन राज्यों में कठिन परिश्रम करने वाले मेहनती कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा, मैं गुजरात व हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा भाजपा को प्यार देने व विश्वास दिखाने के लिए उनका नमन करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि इन राज्यों में हम अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने व लोगों की अथक सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मतगणना के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में चुनाव जीत रही है।
No comments found. Be a first comment here!