वाशिंगटन, 07 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका में कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के मामले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरों को देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होना बहुत जरूरी है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके आलावा दुनिया के कई बड़े नेताओं ने हिंसा की निंदा की है।
गौरतलब है ये हंगामा उस वक्त हुआ,जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडने की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर थे। उसी वक्त कैपिटल बिल्डिंग के बाहर ट्रंप समर्थकों ने हंगामा किया। जहां पुलिस के साथ झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है और एक महिला की मौत हो गई।