नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच आज वर्चुअल मीटिंग होने जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के बीच आज होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में पांच समझौते पर बैठक हो सकती है। इसके अलावा बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी कर सकते हैं। वहीं इस बैठक में भारत और बांग्लादेश के बीच 55 सालों के बाच सीमापार रेलगाड़ी चलाने पर सहमित हो सकती है। वहीं एक रिपोर्ट में रेलवे लाइन के अलावा भारत और बांग्लादेश में कई अन्य समझौते पर आज की बैठक में मुहर लगाई जा सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि असम और पश्चिम बंगाल का बांग्लादेश से बेहतर संपर्क के लिए चिलहाटी-हल्दीबाड़ी रेलवे मार्ग का उद्घाटन होने पर चर्चा होगी।