मिर्जापुर, 15 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव से पहले अपने दो दिवसीय पूर्वांचल के दौरे के दूसरे दिन आज मिर्जापुर में पूरी तरह से चुनावी अंदाज़ में दिखाई दिए। मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कुछ लोग किसानों के नाम घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन उनके हित के लिए कुछ नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर जिले में एक जनसभा में भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है। विंध्य पर्वत और भागीरथी के बीच यह क्षेत्र सदियों से अपार संभावनाओं से भरा रहा है। पिछले दौरे में फ्रांस के राष्ट्रपति आए थे और मां विंध्यवासिनी के बारे में जानकर बहुत आश्चर्यचकित थे। मोदी कांग्रेस का नाम लिए बिना तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के नाम घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन उनके हित के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 40 साल से बाणसागर सिंचाई परियोजना लंबित पड़ी थी लेकिन पिछली सरकारों ने इसे पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। यही नहीं किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले, इसके लिए भी एनडीए सरकार ने ही एमएसपी को डेढ़ गुना किया है।
मोदी ने आगे कहा, 'पूर्वांचल के लोगों के जीवन का खेती किसानी अहम हिस्सा है। बाणसागर परियोजना से इस क्षेत्र के डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी।' उन्होंने कहा, 'इस परियोजना का खाका 40 साल पहले खींचा गया था लेकिन इस पर काम शुरू होते-होते 20 साल गुजर गए। इसके बाद के वर्षों में कई सरकारें आईं लेकिन यह परियोजना पूरी नहीं हुई। वर्ष 2014 में जब हमारी सरकार आई तो लटकी हुई परियोजनाओं में इसका नाम भी था। इसके बाद बाणसागर परियेाजना को पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई। योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद बीते सवा साल में जिस गति से इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया, उसके फलस्वरूप यह परियोजना पूरी हो पाई।'
No comments found. Be a first comment here!