मेरठ, 28 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ से भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर सीधा हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक हा कि मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। इसके साथ ही मोदी ने यह भी कहा कि मैं अपना हिसाब तो दूंगा लेकिन सबका हिसाब भी लूंगा। मोदी ने कहा, 'हिसाब तो होगा..सबका होगा लेकिन बारी-बारी से होगा।' उन्होंने खुद को चौकीदार बताते हुए एयर स्ट्राइक के बहाने भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने किया है।' बार-बार सबूत मांगने को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने सवालिए लहजे में लोगों से पूछा, 'देश को सबूत चाहिए या सपूत?'
प्रधानमंत्री ने आगे राहुल के थिअटर वाले बयान पर भी तंज कस्ते हुए कहा कुछ बुद्धिमान लोग ऐसें हैं जब मैं ए-सैट की बात करता था, तो कन्फ्यूज हो गए। समझे कि मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं। अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं या हंसे। जिनकों थिअटर का सेट और अंतरिक्ष में ऐंटी सैटलाइट ए-सैट की समझ नहीं है। वहीं मोदी ने इस दौरान एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी का श, आरएलडी का रा और बीएसपी का ब मतलब शराब। ये शराब आपको बरबाद कर देगी।'
No comments found. Be a first comment here!