नई दिल्ली, 23 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज अहमदाबाद में मतदान करने के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में एक तरफ सीएम नवीन पटनायक और उनकी पार्टी पर निशाना साधा तो वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा का विकास करने के बजाय बीजू जनता दल के नेता कोयले की खदानों से लेकर चिटफंड तक में नोट बटोरने में ही जुटे रहे। उन्होंने कहा कि गरीबों को लूटने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नवीन पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार को ओडिशा से जाना होगा, यहां बीजेपी आएगी।
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के आसनसोल में प्र्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि टीएमसी की आज ये स्थिति हो गई है कि रैलियों में लोग नहीं आ रहे हैं तो विदेशों से फिल्मी कलाकार बुलाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर 'दीदी' प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं। अगर ऑक्शन से प्रधानमंत्री का पद मिल जाता तो दीदी और कांग्रेस ने जो माल लुटा है वो लेकर ये ऑक्शन में आ जाते। उन्होंने कहा कि नारदा, सारदा, रोजवैली सिर्फ घोटाले नहीं बल्कि गरीबों के जीवन के साथ किया गया बहुत बड़ा अपराध है।
No comments found. Be a first comment here!