जयपुर, 07 जुलाई, (वीएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने एकदिवसीय राजस्थान दौरे पर राजधानी जयपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अब कांग्रेस को 'बेल गाड़ी' कहने लगे हैं क्योंकि पार्टी के कई नेता जमानत पर हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां करीब 2100 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ने कहा हमारे कामकाज के तरीके में अब न चीजें अटकती हैं, न लटकती हैं और न ही भटकती हैं। एक समय था जब राजस्थान में सिर्फ नेताओं के नाम पर पत्थर जड़ने की होड़ मची रहती थी। राजस्थान में शक्ति और भक्ति दोनों का संगम है, प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए। अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है। चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की हमारा एक मात्र एजेंडा रहा है, विकास, विकास और विकास। देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम एक के बाद एक योजनाओं के द्वारा हम करते जा रहें है।
मोदी ने किसानो के बारे में कहा हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। अब तक देश में 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड किसानों को दिए जा चुके हैं। और राजस्थान में लगभग 90 लाख किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड प्राप्त हो चुके हैं। हमनें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत से डेढ़ गुणा करने का अपना वादा पूरा करने का काम किया है। वहीं स्वछता पर बोलते हुए उन्होंने कहा स्च्छ भारत मिशन के तहत लगभग 80 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। 2.5 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। 6 लाख से अधिक गरीबों को घर दिए गए हैं और उज्जवला योजना के तहत 33 लाख से अधिक माताओं और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए है।
इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस कार्यक्रम में कहा राजस्थान के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। हमारा लक्ष्य है सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा तो दिया लेकिन 70 वर्षों में इसके लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए गरीबों को केवल जरिया बनाया। हमने प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से प्रेरणा लेकर राजश्री योजना की शुरुआत की। इस योजना में जब बच्ची पैदा होती है तो साथ ही साथ अपने हाथ में पैसा लेकर आती है, साक्षात लक्ष्मी के रूप में। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मौजूद रहे। इस सभा में करीब ढाई लाख लोगों के पहुंचने की बात थी। गौरतलब है इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा होने वाले है, और चुनाव को देखते हुए मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!