नई दिल्ली, 18 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार के दुबारा से ऑड-ईवन फैसले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में चुनौती देते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है,
एनजीटी में दायर एक याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से जो ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया है वह सही नहीं है क्योंकि ऑड-ईवन से प्रदूषण स्तर में पहले भी कमी नहीं आई थी, लिहाजा जिस मकसद से ऑड इवन को लागू करने की बात कही जा रही है अगर वह पहले ही सफल नहीं हुआ तो अब उसको क्यों लागू किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर कई बड़े ऐलान किए, जिसमें नवंबर में राजधानी दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!