नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र में आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा सांसद परेश रावल ने कहा राहुल गांधी अगर संसद में बिना हकलाए, बिना पढ़े और बिना गलती किए 15 मिनट बोल गए तो धरती जरूर हिलेगी, ना सिर्फ हिलेगी बल्कि नाचेगी।
गौरतलब है कि परेश रावल ने यह बात राहुल के उस बयान पर कही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वो बोलेंगे तो सदन में प्रधानमंत्री उनके सामने नहीं टिक पाएंगे और भूकंप आ जाएगा। मोदी को चुनौती देने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी संसद में बोलेंगे। उन्होंने सार्वजनिक मंचों से कई बार कहा है कि वह संसद में 15 मिनट बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान यह बात कही थी कि उन्हें मोदी सरकार संसद में 15 मिनट बोलने का भी समय नहीं दे रही है। आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया है।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को बोलने के लिए सबसे ज्यादा तीन घंटे 33 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस को 38 मिनट का समय मिला है। अन्नाद्रमुक को 29 मिनट, तृणमूल कांग्रेस को 27 मिनट, बीजू जनता दल को 15 मिनट, शिवसेना को 14 मिनट, तेलुगुदेशम पार्टी को 13 मिनट, तेलंगाना राष्ट्र समिति को 9 मिनट, सीपीआई (एम) को सात, समाजवादी पार्टी को 6, एनसीपी को 6 और लोकजन शक्ति पार्टी को पांच मिनट का समय दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!