चेन्नई, 19 अगस्त (वीएनआई)| तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके के एक गुट के नेता ओ.पन्नीरसेल्वम ने आज कहा पार्टी के गुटों के विलय पर बातचीत सुचारू रूप से चल रही है और एक या दो दिन में एक 'अच्छा निर्णय' आ जाएगा।
पन्नीरसेल्वम ने समर्थन देने वाले नेताओं के साथ परामर्श करने के बाद कहा, एआईएडीएमके में कोई मतभेद नहीं है और तमिलनाडु के लोगों तथा एआईएडीएमके के सदस्यों की इच्छा के अनुरूप विलय की वार्ता आसानी से आगे बढ़ रही है। एक या दो दिन में एक सही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह एमजीआर द्वारा स्थापित संगठन की रक्षा और जयललिता के तय मानकों का अनुसरण करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!