चेन्नई, 16 फरवरी (वीएनआई)| तमिलनाडु में राजनीतिक संकट के बाद राज्य में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के विधायक दल के नेता ई.पलनीसामी आज शाम को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पलनीसामी को राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है।
पलनीसामी को वी.के.शशिकला का समर्थन प्राप्त है। शशिकला, फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बेंगलुरू जेल में बंद हैं।राज भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने पलनीसामी को आजशाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को जेल के बाद पलनीसामी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था।
राज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, पलनीसामी को 15 दिनों के भीतर विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना होगा। इस खबर से गोल्डन बे रिसॉर्ट में जश्न का माहौल है। इसी रिजॉर्ट में शशिकला के समर्थित पार्टी के विधायक छिपे हुए हैं। पलनीसामी समर्थित विधायकों ने बुधवार रात को दावा किया कि उन्हें 135 पार्टी विधायकों में से 124 का समर्थन प्राप्त है। एआईएडीएमके सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल द्वारा पलनीसामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के आमंत्रित करने की खबर के बाद पन्नीरसेल्वम के समर्थकों की आनन-फानन में बैठक हुई।