नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 8 जून (वीएनआई)| राज्यसभा के पूर्व उपसभापति और कांग्रेस नेता पी. जे. कुरियन ने राज्यसभा के लिए खुद को दोबारा नामांकित नहीं किए जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमेन चांडी को जिम्मेदार बताया है।
कुरियन ने दिल्ली में अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह के. एम. मणि पर दोषारोपण नहीं करेंगे। केरल की एकमात्र राज्यसभा सीट मणि की पार्टी केरल कांग्रेस को दी गई है। इस सीट पर कांग्रेसनीत यूडीएफ की जीत की उम्मीद की जा रही है। कुरियन ने कहा, यह चांडी के दिमाग की उपज है। उनके पास हमेशा एक एजेंडा होता है। कभी वह कुछ नेताओं को किनारे करने की योजना बनाते हैं तो कभी कुछ दूसरे को आगे करने के लिए योजना बनाते हैं। मुझे 2012 में भी शिकार बनाया गया था जब चांडी ने मेरे नामांकन का विरोध किया था लेकिन मैं निर्वाचित हुआ था।
कुरियन ने कहा कि राज्यसभा में उनका मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर से ऐसे संकेत मिले थे कि उन्हें फिर से राज्यसभा में भेजा जाएगा और उन्हें इससे मना नहीं करना चाहिए। कुरियन ने कहा कि कायदे से यह सीट कांग्रेस को दी जानी चाहिए थी लेकिन इसे थाल में सजाकर मणि को दे दिया गया। राज्य कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति को इस पर विचार करने के लिए बैठक करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुरियन ने कहा कि उन्हें फिर से नामांकित किए जाने का युवा कांग्रेस नेताओं का विरोध चांडी के गेम प्लान का हिस्सा था। साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह मामला समाप्त हो चुका है। वह नहीं चाहते कि मणि की पार्टी को दी गई सीट के मुद्दे पर अब पुनर्विचार हो।
No comments found. Be a first comment here!