नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र की सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो नाकाफी हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने संसद परिसर में आज कहा, प्रधानमंत्री मोदी कोरोना को लेकर जी-20 या सार्क देशों से बात करना चाहते हैं तो इस पर मेरी कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जमीन पर काम भी तो करना होगा। राज्य लगातार अच्छी कोशिशें कर रहे हैं लेकिन केंद्र बहुत पीछे है। मुझे लगता है कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करनी चाहिए और कोरोना से निटपने को लेकर विमर्श करना चाहिए।
गौरतलब है इससे पहले पी चिदंबरम ने बीते रविवार को सरकार के कोरोना से निपटने के तरीकों पर संतोष जताया था। वहीँ आज की ताजा जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 114 हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!