अमरावती, 03 जून, (वीएनआई) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस सरकार के नए मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने बड़ा फैसला लेते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं का मौजूदा वेतन तीन हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अमरावती में आज बड़ा फैसला लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के वेतन को मौजूदा 3,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने इस फैसले को लागू भी कर दिया है। काफी समय से आशा कार्यकर्ताओं की ओर से वेतन में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। वहीं इससे पहले उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन की शुरुआत की थी। गौरतलब है जगनमोहन रेड्डी ने 30 मई को आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली है। विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले जगन रेड्डी ने अपने चिर प्रतिद्वंदी चंद्रबाबू नायडू को करारी शिकस्त दी थी।
No comments found. Be a first comment here!