नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर में बीती रात हुए सियासी ड्रामा pr जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पर तीखा हमला बोलते हुए ने कहा कि जबतक प्रदेश में कोई भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर रहा था, राज्यपाल खुश थे और उन्होंने विधानसभा को संदेह में रखा। लेकिन जैसे ही किसी ने दावा पेश किया उन्होंने विधानसभा को भंग कर दिया। चिदंबरम ने कहा कि संसदीय लोकत्रंत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चिदंबरम ने आगे आरबीआई विवाद और नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसा कि इन तमाम मसलों में किया गया है, वैसे ही जम्मू कश्मीर में भी किया गया है। यहां गुजरात मॉडल को अपनाया गया और राज्यपाल को यह सब करने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि बीते बुधवार को महज 15 मिनट के भीतर जम्मू कश्मीर की विधानसभा को राज्यपाल ने भंग कर दिया था। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राज्य में सरकार बनाने के लिए 50 से अधिक विधायको के समर्थन होने का दावा पेश किया था।
No comments found. Be a first comment here!