नई दिल्ली, 01 सितंबर, (वीएनआई) भारत की अध्यक्षता में हाल ही में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया था। वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा प्रस्ताव पारित होने पर बधाई देना जल्दबाजी है।
पी चिदंबरम ने इस प्रस्ताव को लेकर कहा है कि अभी हमें खुद को बधाई देना काफी जल्दबाजी होगी, क्योंकि तालिबान का पाकिस्तान और चीन से गठजोड़ एक चिंता का विषय है। पी चिदंबरम ने एक ट्वीट कर लिखा, खुद को बधाई देना जल्दबाजी होगी।" "चीन, पाकिस्तान और तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान की संभावित धुरी चिंता का कारण है।
गौरतलब है यूएनएससी में जारी प्रस्ताव में मांग की गई थी कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां की धरती का इस्तेमाल आतंकियों को पनाह देने, आतंकियों को तैयार करने या फिर किसी अन्य देश को धमकी देने के लिए नहीं होना चाहिए। इस प्रस्ताव में ये उम्मीद की गई थी कि तालिबान अफगान नागरिकों और विदेशी नागरिकों के देश से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से जाने देने के संबंध में उसके द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं का पालन करना होगा।
No comments found. Be a first comment here!