नई दिल्ली, 24 सितम्बर, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम 2 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगी।
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने चोटिल बुमराह की जगह उमेश यादव को जगह दी है। वहीं बीसीसीआई ने टि्वटर पर जानकारी देते हुए लिखा, बुमराह को लोअर बैक में मामूली सा स्ट्रेस फ्रैक्चर है। इसके चलते उन्हें आगामी गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है। बुमराह इस चोट के उपचार के लिए एनसीए में रीहबिलिटेशन प्रोग्राम जॉइन करेंगे। इस दौरान वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बुमराह की इस चोट की जानकारी खिलाड़ियों के रूटीन चैकअप के दौरान हुई।
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह को इस सीरीज के लिए टीम जगह मिली थी। वहीं उमेश को लंबे समय बाद टीम में जगह मिली है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उमेश ने अभीतक 41 टेस्ट मैच में 33.47 की औसत से 119 विकेट लिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!