नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) विपक्ष ने आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को सदन में आकर बयान देने की मांग की और सवाल किया कि वे जवाब क्यों नहीं दे रहे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कश्मीर पर डोलाल्ड ट्रंप के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी से सदन में बयान की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। वहीं कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने सदन में 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लगाए।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पाकिस्तान के साथ विवाद को लेकर मध्यस्थता का आग्रह किया है।
No comments found. Be a first comment here!