श्रीनगर, 28 सितम्बर (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा बीएसएफ के एक जवान की हत्या को घृणित करार दिया। बीएसएफ जवान रमीज पारे की उस समय हत्या की गई जब वह छुट्टियों के लिए पारे मोहल्ला स्थित अपने घर आए थे।
अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, भयावह घटना। यह घृणित है। रमीज पारे के परिवार के लिए हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। गौरतलब है रमीज उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में बीएसएफ की 73वीं बटालियन में तैनात थे। आतंकवादियों ने बुधवार शाम रमीज के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें उनके पिता और मां घायल हो गए जबकि रमीज की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने कहा कि तीन से चार आतंकवादियों ने रमीज के घर में घुसकर उन्हें बाहर खींचा। जब परिवार वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। कुछ साल पहले बीएसएफ में शामिल होने वाले रमीज पिछले 20 दिनों से छुट्टी पर थे। बीएसएफ ने इस हत्या की निंदा कर इसे कायराना बताया है। इससे पहले मई में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सेना के एक अधिकारी का अपहरण कर हत्या कर दी थी।
No comments found. Be a first comment here!